December 23, 2024

अपने शिक्षक से अच्छी सीख हासिल करने एक विद्यार्थी के लिए स्कूल-कॉलेज का हर दिन शिक्षक दिवस होना चाहिए : डॉ प्रशांत बोपापुरकर

0 कमला नेहरू महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित
0 विद्यार्थियों ने किया प्राध्यापकों को सम्मानित, प्राचार्य व गुरुजनों ने प्रदान किया मार्गदर्शन

कोरबा।
आप अगर एक विद्यार्थी हैं, तो हर एक दिन आपके लिए शिक्षक दिवस जैसा होना चाहिए, क्योंकि एक शिक्षक होने के नाते कॉलेज कैम्पस में उनकी उपस्थिति का प्रत्येक दिन अपने विद्यार्थियों के लिए एक नई सीख देने वाला होता है। अगर एक शिक्षक और विद्यार्थी परस्पर यही भाव लेकर आदान-प्रदान का क्रम बनाए रखें, तो दोनों का जीवन सार्थक साबित हो सकता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर यही लक्ष्य बनाएं कि शिक्षक व शिक्षार्थी आने वाले कल में एक आदर्श समाज और विकसित भारत की परिकल्पना साकार करने सतत अग्रसर रहेंगे। यह बातें कमला नेहरु महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित शिक्षक दिवस समारोह के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य की अगुआई में प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की वंदना व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस और डॉ. राधाकृष्णन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व पर अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर माता-पिता ने युवाओं को इस महाविद्यालय में अध्ययन करने भेजा है, उस पर निष्ठापूर्वक अडिग रहें और अपने लक्ष्य की ओर सधे हुए कदमों से आगे बढ़ते रहें। इस अवसर पर अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने भी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों को सम्मानित किया और उनके चरण छूकर उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे सहायक प्राध्यापकों में प्रमुख रुप से अजय मिश्रा, डॉ. सुनील तिवारी, डॉ. सुशीला कुजूर, अनिल राठौर, भारती कुलदीप, डॉ. ललिता साहू, कुणाल दासगुप्ता, सुमित बनर्जी, मनीष पटेल, रामकुमार श्रीवास, सुरेश कुमार महतो, राकेश कुमार गौतम, नितेश यादव, शंकर यादव, सुरेंद्र कुर्रे, नदीम अंसारी समेत अन्य उपस्थित रहे।
0 वरिष्ठ प्राध्यापकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान

इससे पूर्व महाविद्यालय में वर्षों से सेवा प्रदान कर युवाओं के अनगिनत बैच को उच्च शिक्षा प्रदान कर चुके संस्था के वरिष्ठ प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी निरंतर सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया। सम्मानित प्राध्यापकों में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह व भूगोल विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा शामिल हैं।

Spread the word