December 23, 2024

अमगांव के रामनगर मोहल्ला में माताओं ने संतान की दीर्घायु के लिए रखा निर्जला व्रत, की कमरछट पूजा

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम आमगांव के रामनगर (दर्राखांचा) मोहल्ला में संतान की दीर्घायु कामना के लिए माताओं ने निर्जला व्रत रखकर हलषष्टी व्रत (कमरछट) पूजा की। माताओं ने अपने संतान की पीठ पर पोता मार कर दीर्घायु की कामना की। इस दौरान महाराज विनोद उपाध्याय ने विधि विधान से पूजा करा कर कमरछट की छह कथा माताओं को सुनाई। इस दौरान संध्या राठौर, बिंदु उपाध्याय, ममता राठौर, अनुसुइया राठौर, राधा राजवाड़े, ज्योति राठौर, मनीषा उपाध्याय, फूल बाई राजवाड़े, प्रभा यादव, चंद्र कला कश्यप, राधिका यादव, दोमेश्वरी श्रीवास, भगवती यादव, सरोजनी, ज्योति राठौर, गंगा राठौर सहित आसपास की महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में रिया, दीपक, शिल्पी, शिवा, जतिन उपाध्याय, राजेश राठौर,लालचंद राजवाड़े, रामप्रताप राठौर, रामप्रसाद राठौर श्रावण राठौर का सहयोग रहा।

Spread the word