December 27, 2024

संस्कार भारती इकाई का जन्माष्टमी महोत्सव 10 को, होगी मटकी फोड़-नृत्य व वेशभूषा प्रतियोगिता

कोरबा (पाली)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कार भारती इकाई पाली की ओर से पाली में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन आगामी 10 सितंबर को इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में किया गया है। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। आयोजन में प्रमुख आकर्षण मटका फोड़, वेशभूषा और नृत्य प्रतियोगिता होगी। संस्कार भारती पाली के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता 10 सितंबर दोपहर 12 बजे से इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में होगी। इसमें 3 से 16 वर्ष तक आयु के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने पंजीयन 9 सितंबर तक सरस्वती शिशु मंदिर, इंडियन पब्लिक स्कूल या वैष्णव न्यूज एजेंसी पाली में किया जा सकता है। समिति ने पंजीयन शुल्क एकल के लिए 50 रुपये और ग्रुप के लिए 100 रुपये निर्धारित किया है। संस्कार भारती परिवार ने क्षेत्र के सभी प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अपील की है।

Spread the word