December 23, 2024

शेन स्टीफन का सीजी वेटरन टेबल टेनिस खिताब पर कब्जा

कोरबा। छत्तीसगढ़ वेटरन टेबल टेनिस समिति ने रायपुर में छत्तीसगढ़ मास्टर टेबल टेनिस का आयोजन बिलासपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में सप्रे शाला टेनिस हाल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ से कुल 93 खिलाड़ी पहुंचे थे। प्रतियोगिता में 40, 50, 60 व 65 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोरबा से 50 प्लस आयु वर्ग के सूर्यकांत ठाकुर व 60 प्लस आयु वर्ग से शेन स्टीफन ने भाग लिया। सूर्यकांत ने कडे मुकाबले के बाद पहले राउंड में बाहर निकल गए। वहीं शेन स्टीफन ने 60 प्लस आयु वर्ग में रायपुर के खिलाड़ी को हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया और जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता से वापस आने पर टेबल टेनिस एसोसिएशन कोरबा के समस्त खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की।

Spread the word