March 26, 2025

शैलेंद्र दिवाकर का नायब तहसीलदार पद पर चयन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
कोरबा जिले के हरदीबाजार निवासी शिक्षक ब्यास नारायण दिवाकर के सुपुत्र शैलेंद्र दिवाकर का सीजीपीएससी में नायब तहसीलदार पद पर चयन हुआ है। शैलेंद्र दिवाकर हमेशा से होनहार छात्र रहा। उन्होंने हरदीबाजार व बिलासपुर में पढ़ाई की। नायब तहसीलदार पद पर चयनित होने पर परिवार, दोस्त व ग्रामीणों सहित समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है।

Spread the word