December 23, 2024

शांतिनगर के शिव मंदिर प्रांगण में बारिश के बीच हुआ मटकी फोड़ का आयोजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हरदीबाजार शांतिनगर स्थित कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिव मंदिर प्रांगण में मंदिर संयोजक राजाराम राठौर, आयोजक आदित्य राठौर के नेतृत्व में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। शिवम राठौर, कान्हा राठौर व रियांश कंवर ने कृष्ण व लक्ष्मी कंवर, मिष्ठी, हनी चंद्राकर ने राधा का रूप धरा। आयोजकों ने उनकी पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सर्वप्रथम जमीन पर रखी मटकी को आंख में पट्टी बांधकर डंडे से रियांश व बड़ा मटकी को रजक चौहान, शिवम ने फोड़ा। वहीं रस्सी से बंधे मटकी को वासू राठौर ने फोड़ कर कार्यक्रम को आनंदित कर दिया। इन्हें मंदिर संयोजक राजाराम राठौर, आयोजन आदित्य राठौर व विनय चंद्राकर के हाथों नकद राशि देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान मोहल्ले व आसपास से बड़ी संख्या में लोग बरतसे पानी में मटकी फोड़ का आनंद लिया। कार्यक्रम में पुष्पा चंद्राकर, संतोष राठौर, जगदम्बे राठौर, रश्मि राठौर, पुष्पांजली चंद्राकर, यशु राठौर, शांति साहू, प्रभा कंवर, चंद्रमा कंवर, कौशल्या साहू, शशी पैंकरा, दामिनी पैंकरा, बिल्टी अग्रवाल, शौहद्रा कंवर, धानी कंवर, रिंकी कश्यप, शांति राठौर, मनीष साहू, सुरेंद्र पटेल, निखिल सोनी, इंद्रजीत, प्रिंस राजपुत, साहिल, धनंजय सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थे। मंदिर संयोजक व आयोजकों ने सभी को प्रसाद वितरण किया। राधा कृष्ण का भजन-कीर्तन देर रात्रि तक चला।

Spread the word