December 23, 2024

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ का सराहनीय कार्य : महापौर

कोरबा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने निर्वाचन आयोग से जारी आम मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिशा निर्देश का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने मतदाताओं के लिए पंपलेट छपवा कर समाचार पत्रों के माध्यम से वितरण कर सराहनीय कार्य कर रही है। इससे अधिक से अधिक मतदाता नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने में मतदाताओं को लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अखबार वितरक संघ ने हैंड बिल छपवा कर दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से घर-घर तक मतदाता जागरूकता अभियान में एक कड़ी के रूप में कार्य कर रही है। इसके तहत आम मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग से जारी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने, संशोधन आदि से संबंधित मतदाताओं को जागृत करने हेतु हैंड बिल के माध्यम से कोरबा शहर में अभियान चलाया गया है। अभियान का शुभारंभ महापौर राजकिशोर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर तेज सिंह मोटर ड्राइविंग संस्थान के डायरेक्टर बीएन सिंह, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधीया सहित मॉर्निंग वॉक में निकले गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ की ओर से पंपलेट छपवाकर दैनिक समाचार पत्रों माध्यम से वितरित किया गया, जिसकी सराहना महापौर सहित उपस्थित नागरिकों ने की।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के पदाधिकारी लक्ष्मी राठौर, जय नेताम, रामा सिंह, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, रायसिंह, राजकुमार पटेल, बंटी कश्यप, कृष्णा निर्मलकर, दिलबाग सिंह, दिलीप यादव, विल्सन लाल, हर्ष नेताम, सुदीश गिरी, गोविंद देवांगन, सुनील साहू, बजरंग यादव, ओंकार, दीपक आदि उपस्थित थे।

Spread the word