December 23, 2024

ऊर्जाधानी भू-विस्थापित सगंठन की हुई त्रैवार्षिक आमसभा

0 सपुरन कुलदीप अध्यक्ष व विजयपाल सचिव निर्वाचित हुए
कोरबा।
ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति का त्रैवार्षिक आमसभा जोश एवं उत्साह पूर्ण माहौल में हुई। कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन प्रबंध कमेटी का चुनाव किया गया। निर्विरोध रूप से सपुरन कुलदीप अध्यक्ष व विजयपाल सिंह तंवर सचिव बनाये गए।
आम सभा सम्मेलन से पूर्व रैली निकाली गई, जो ग्राम भ्रमण कर गांव के देवस्थान में पहुंचकर पूजा अर्चना की गई और वापस सम्मेलन स्थल पहुंची। इंद्रपाल सिंह कंवर, मनीराम, विजयपाल सिंह, तिरिथ केशव, बृजकुंवर की अध्यक्षता में सभा की कार्रवाई शुरू हुई। निवर्तमान अध्यक्ष सपुरन कुलदीप, सचिव विजयपाल ने पिछले तीन साल के दौरान संगठन की गतिविधियों व उपलब्धियों के साथ समीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। विभिन्न सदस्यों ने अपने सुझाव व प्रस्ताव भी रखे। प्रस्तुत प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि संगठन भू-विस्थापित किसानों सहित विस्थापन से जुड़े अन्य सभी समस्याओं के लिए और उनके कल्याण के लिए बनाए गए उद्देश्यों की भलीभांति पालन हुआ है। जिले की कोयला खदानों, बिजली सयंत्र, नहर, रोड रेल कॉरिडोर, बालको सहित अन्य परियोजना से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होने वाले लोंगो के रोजगार, बसाहट, मुआवजा, वैकल्पिक व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष को ज्यादा मुखरता से आगे ले जाने का निर्णय लिया गया। पूरे प्रदेश स्तर पर संगठन का विस्तार करने अन्य संगठनों के साथ साझा मंच तैयार करने का भी निर्णय लिया गया। बीते दिनों लिए निर्णय के आधार पर राज्यपाल को भेंट कर ज्ञापन सौंपने के लिए जल्द ही रूपरेखा तैयार किया गया।

आगामी तीन वर्ष के लिए सर्वसम्मति से निर्विरोध नवीन प्रबंध समिति का चुनाव किया गया। इसमें सपुरन कुलदीप (अध्यक्ष), बंसत कुमार कंवर (उपाध्यक्ष), विजयपाल तंवर (सचिव), रूद्र दास महंत (कोषाध्यक्ष), दीपक यादव (सह-सचिव), सदस्य-अनसुईया राठौर, इंद्रपाल सिंह, सम्मानीय सदस्य श्यामू जायसवाल, मनीराम, कमला बाई, बृजकुंवर, धनकुंवर, कार्यकारणी सदस्य कुलदीप राठौर, संतोष चौहान, ललित महिलांगे, चंदन सिंह बंजारा, तिरिथ केशव, गोपाल सिंह बिंझवार, दशरथ सिंह, विष्णु, जगदीश पटेल, जयलाल सिंह खुसरो, फुलेंद्र सिंह, कृपाल कामरो, प्रकाश कोर्राम, भागीरथी, सोनू चौहान, अशोक साहू, विद्याधर साहू, रामचरण, शत्रुहन सिंह करपे, सती कुमार बिंझवार,नवीन दास, कामजी पटेल, रमेश पटेल, नंद कुमार, प्रीतम सिंह भामरा, रमेश यादव, दीपक श्रीवास, दानेंद्र ठाकुर, सतीश चन्द्रा, राकेश सिंह कंवर, विजय कुमार, संतोष दास महंत चुने गए हैं। कोर कमेटी और अन्य विशेष कमेटियों के लिये प्रबंध समिति, कार्यकारणी समिति आगामी बैठक में बनाई जाएगी। इसके लिये आमसभा द्वारा अधिकृत किया गया है।
0 संगठन के अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वाले पदाधिकारियों का निष्कासन
इस त्रैवार्षिक आमसभा में संगठन के अनुशासन भंग करते हुए तथा कोर कमेटी के निर्णय के विरूद्ध संगठन और संगठन के पदाधिकारियों की सार्वजनिक तौर पर गलत तथ्यों आधारित बयानबाजी करने, गुटबाजी कर संगठन को कमजोर करने, संगठन के आंदोलन को तोड़ने का प्रयास करने, प्रबंधन को मदद करने एवं गैर संगठनों के साथ अपनी मनमर्जी से मंच साझा करने जिससे संगठन की गरिमा व मर्यादा को क्षति पहुंची है। ऐसे कारणों से बृजेश श्रीवास, प्रतापसिंह कंवर, संतोष राठौर, दिलहरन दास को आमसभा द्वारा निष्कासित कर दिया गया।

Spread the word