November 8, 2024

डीएफओ के ड्राइवर ने की लेखा अधीक्षक की पिटाई

कोरबा। कोसाबाड़ी-रजगामार मार्ग में वन विभाग कॉलोनी के समीप वन विभाग के लेखा अधीक्षक से डीएफओ के ड्राइवर ने गाली-गलौज कर मारपीट की। मामले की शिकायत पीड़ित लेखा अधीक्षक ने पुलिस से की है।
पोड़ीबहार निवासी अशोक वाहने कोरबा वनमंडल कार्यालय में लेखा अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। वर्तमान में लेखा अधीक्षक अवकाश पर हैं, क्योंकि उनका पुत्र अस्वस्थ है। वे पुत्र के लिए दवा लेने कोसाबाड़ी आए हुए थे और दवा लेकर घर जाने के दौरान वन विभाग कॉलोनी के ठीक सामने वनमंडल कार्यालय में पदस्थ लिपिक रितेश कुमार भारद्वाज से मुलाकात हो गई। वाहने लिपिक से बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्रीचंद साहू मौके पर पहुंचा। उसने लेखा अधीक्षक से गाली-गलौज शुरू कर दिया। लेखा अधीक्षक ने आपत्ति जताई तो श्रीचंद साहू आक्रोशित हो गया और लेखा अधीक्षक से मारपीट करने लगा। वह खुद को डीएफओ का वाहन चालक बताता रहा तथा जिले के उच्च अधिकारियों को अपने हाथ में होने की बात चीख-चीख कर कहता रहा। विवाद के दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए तथा हंगामा कर रहे युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। बाद में पता चला कि श्रीचंद साहू सेवानिवृत्त वन कर्मी का पुत्र है जो विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत है और वर्तमान में डीएफओ के वाहन चालक के रूप में सेवा दे रहा है। शनिवार को पीड़ित लेखा अधीक्षक ने श्रीचंद साहू के विरुद्ध सिविल लाइन थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कराया जिस पर जांच की जा रही है।

Spread the word