March 25, 2025

सड़क पर बिखरा टमाटर, लोगों की मदद से समेटा

कोरबा। टीपी नगर मार्ग में दोपहर के समय ऑटो में ढोकर बुधवारी बाजार सब्जी ले जा रहे व्यापारी का टमाटर सड़क में गिर गया। व्यापारी ने लोगों को आवाज देकर रूकने के लिए कहा। सड़क में बिखर चुके तीन कैरेट टमाटर में उठाने में नागरिकों ने सहयोग कर आपसी भाईचारा की मिसाल पेश की। आमतौर पर वाहनों से गिरी हुई उपयोगी सामानों के लिए लोगों में लूट मच जाती है। इसके विपरीत नजारा बुधवार को टीपी नगर में देखने का मिला। टीपी नगर मार्ग से बुधवारी की ओर ऑटो में सब्जी भर कर जा रहे व्यापारी का टमाटर सड़क में बिखर गया। लोगों ने सहयोगात्मक रूख अपनाते हुए बिखरे टमाटर को उठाने में सहयोग किया। चंद मिनटों में उसका बिखरा टमाटर एकत्रित हो गया है। लोगों के सहयोग से अपने सामान को सुरक्षित देख व्यापारी ने राहत की सांस ली।

Spread the word