December 23, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा के कैडेट्स ने फहराया परचम

कोरबा। 27 बटालियन एनसीसी रायपुर के तत्वावधान में एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 8 सितंबर से 17 सितंबर तक एनसीसी प्रशिक्षण केंद्र लखोली में आयोजित हुआ। इसमें वन छ.ग. बटालियन एनसीसी कोरबा से 75 जूनियर एवं सीनियर डिवीजन के कैडेट्स ने भाग लिया। इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा से कुल 22 कैडेट्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और शिविर में अलग-अलग दिन में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इनमें से मुख्य रूप से कैडेट ऋषि पटेल और कैडेट देव नंदिनी सोनी ने क्रमश: जेडी और जेडब्लू वर्ग में बेस्ट कैडेट के लिए गोल्ड मेडल, अंकिता बरेठ ने डिबेट प्रतियोगिता में गोल्ड, ऋषि पटेल और युवती धीवर ने टग ऑफ वार में सिल्वर एवं डिबेट प्रतियोगिता में प्रशांत श्रीवास ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय एवं बटालियन का नाम रोशन किया। कैडेट्स की इस सफलता पर कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पी चौधरी ने सभी कैडेट्स, विद्यालय की प्राचार्या शांति मोहंती, बटालियन के नायब सूबेदार जरनैल सिंह एवं विद्यालय एनसीसी अधिकारी रीतेश भोंसले को बधाई प्रेषित की साथ एनसीसी के दायित्वों को निर्वहन का संदेश भी दिया।

Spread the word