December 23, 2024

बरपाली क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
रविवार को बरपाली एवं आसपास के क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने अपने वाहनों एवं औजारों की धुलाई एवं साफ सफाई कर पूजा अर्चना की। वहीं बरपाली में बंसल हार्डवेयर एवं झा ब्रदर्स मनोज-प्रमोद झा ने अपने निवास स्थान पर मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना की। बरपाली, सलिहाभाठा, डोंगरीभाठा, पकरिया, सरगबुंदिया, पुरेना, नावापारा, तुमान, बंधवाभाठा, सराईडीह, ढनढनी, जर्वे, मड़वारानी समेत आसपास के गांवों के बडी़ संख्या में लोगों ने पहुंच कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की एवं प्रसाद प्राप्त किया।

उधर छगरावि मंडल कार्यालय, हेमंत फ्रेबिकेशन में भी देवशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना किया गई एवं लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। विश्वकर्मा जयंती पर बंसल परिवार ने महिला कीर्तन एवं रामायण तथा झा ब्रदर्स ने नंद कुमार साहू प्रसिद्ध गायक का आयोजन किया, जिसको सुनने बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 ऑटो संघ बरपाली ने प्रतिमा स्थापित कर की पूजा अर्चना

ऑटो संघ बरपाली ने बस स्टैंड में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की। बड़ी संख्या में ड्राइवर एवं ग्रामीण भी पूजा अर्चना में शामिल हुए। लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया।

Spread the word