भाकपा लक्ष्मणबन ब्रांच व महिला फेडरेशन का सम्मेलन 20 को
कोरबा। कामरेड आशमती की अध्यक्षता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच लक्ष्मणबन कोरबा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने कहा कि सीपीआई के सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचना है। वन नेशन वन एजुकेशन, शिक्षा, चिकित्सा की समानता हो। आज सत्ता में बैठे लोग चुनाव के समय तरह-तरह के लुभाने वादे करते हैं एवं कपड़ा पैसा बांटते हैं। इस तरह के लोगों से सावधान रहना है।
वरिष्ठ कामरेड राम मूर्ति दुबे ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस दोनों ने कोरबा की जनता को छला है। चाहे वो भू-विस्थापित हो या प्रदूषण, जमीन का पट्टा, रेल सुविधा, सरकारी अस्पताल की बदहाली, ईएसआई हॉस्पिटल में पर्याप्त सुविधा न होना इन सब के जिम्मेदार यही हैं। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 20 सितंबर बुधवार शाम 7 बजे लक्ष्मण वन ब्रांच एवं महिला फेडरेशन का सम्मेलन होगा। बैठक में वरिष्ठ साथी फुल बाई, लक्ष्मी बाई, कामिनी कश्यप, संगीता, संतोषी, कुमारी यादव, सुनीता यादव, वृंदा यादव, रुक्मणी, भगवती श्रीवास, रामशिला यादव, भानमति श्रीवास, मीना यादव, कुंती यादव आदि उपस्थित थे।