December 25, 2024

आदर्श नगर में भव्य रूप में मनाया जाएगा नवरात्र व दशहरा उत्सव

0 एसईसीएल कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा ने ली जेसीसी व समिति सदस्यों की बैठक, बनी सहमति
-अभिषेक आदिले

कोरबा (कुसमुंडा)।
इस वर्ष आदर्श नगर कुसमुंडा में भव्य रूप में नवरात्र व दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। कुसमुंडावासियों के लिए इस बार बेहद खास होगा, क्योंकि पूरे नौ दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा। इसी कड़ी में कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा ने कुछ दिन पूर्व अपने 5 यूनियन के जेसीसी सदस्यों से चर्चा कर नवरात्र उत्सव आयेजन की रूपरेखा पर सहमति बनाई थी। उन्होंने कहा था कि कुसमुंडा में जितने भी समिति हैं और नवरात्र मनाते हैं उनसे बैठक कर चर्चा करने कहा था।
इस संबंध में सोमवार को कुसमुंडा जीएम मीटिंग हॉल में बैठक आहूत की गई, जिसमें क्षेत्र के सभी समिति के सदस्य मौजूद रहे। जीएम मिश्रा ने समिति सदस्यों से कहा कि आप सभी कुसमुंडा में एक होकर नवरात्र व दशहरा उत्सव का आयोजन करें। विकास नगर व आदर्श नगर में होने वाले कार्यक्रमों को और भव्य रूप में आयोजित करें, ताकि क्षेत्रवासी धूमधाम से त्योहार मना सकें व उत्सव का आदंन उठा सकें। इसके लिए प्रबंधन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। बैठक में समिति सदस्यों ने अपनी राय रखी, जिस पर सर्वसम्मति बनी। इस मौके पर कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा, एपीएम सर्द मलिक, पाचों यूनियन के जेसीसी सदस्य व चारों समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word