November 22, 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में लग रही मरीजों की भीड़

कोरबा। विकासखंड कोरबा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में छुट्टी के दिन भी मरीजों का तांता लगा रहा। मौसम मे हो रहे लगातार बदलाव के कारण इस समय सभी तरफ मौसमी बीमारियों का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है। इससे सामान्य जन जीवन प्रभावित होते नजर आ रहा है। इसका बहुत व्यापक असर ग्रामीण जन जीवन और विशेष कर सुदुर वनांचल क्षेत्रों के गांव में देखने को मिल रहा है। चूंकि शहरी क्षेत्रों में लोगों के पास इलाज कराने के कई विकल्प होते हैं। सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ बड़े-बड़े निजी अस्पतालों की भी सुविधा रहती है, लेकिन दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों के आम जन के आसपास वहां संचालित स्वास्थ्य केंद्र ही एकमात्र सुविधा रहती है। या तो उप स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में है, लेकिन तीन दिन लगातार शासकीय अवकाश होने के कारण अभी उप स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बंद हैं। एक ओर जहां उप स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्टाफ ही सामान्य तौर पर होते हैं, वैसे ही पीएचसी में भी अधिकांश महिला स्टाफ ही होते हैं जो हरितालिका तीज मनाने के लिए अपने-अपने घर चल दिये है। ऐसे में एक सुखद नजारा और मन को सुकून देने वाला दृश्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में देखने को मिला जहां डॉ. एल.आर. गौतम अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ तन मन से आने वाले मरीजों को पूरे समय तक देखते रहे।

Spread the word