November 8, 2024

हम सभी को बेहतर समाज, शिक्षा व चिकित्सा के लिए करना है काम : पवन

0 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लक्ष्मणबन ब्रांच का सम्मेलन
कोरबा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लक्ष्मणबन ब्रांच एवं भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन (एनएफआईडब्ल्यू) ब्रांच लक्ष्मणबन का सम्मेलन पूर्व निर्णय अनुसार बुधवार शाम 7.30 बजे हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड आशमती ने की। शोषण, दमन व अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले व कई बार जेल गए कामरेड फूलबाई कश्यप, लक्ष्मी यादव, केवड़ा बाई, कुशल यादव, जगर बाई चौहान, आशमती यादव, सुमित्रा बरेठ, महेतरु चौहान, तील बाई यादव, तुलसी वर्मा, हेमा चौहान, किरण चौहान, सुनीता यादव, केवरा बाई, राममूर्ति दुबे का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। तत्पश्चात भाकपा ब्रांच लक्ष्मणबन के पदाधिकारियों का चयन किया गया। सचिव कामरेड हेमा चौहान, सहायक सचिव सुशील यादव, सहसचिव सुमन श्रीवास, कोषाध्यक्ष किरण चौहान, महिला फेडरेशन (एनएफआईडब्ल्यू) ब्रांच लक्ष्मण वन के अध्यक्ष मीना यादव, उपाध्यक्ष सुशील यादव, सचिव सुनीता यादव, सहसचिव लता यादव, कोषाध्याय केवरा यादव चुनी गईं।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने चुने गए सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सम्मेलन के बाद हम सबको मिलकर एक बेहतर समाज, बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा के लिए काम करना है। पार्टी का उद्देश्य वन नेशन वन एजुकेशन जन-जन तक पहुंचना है। आप जिस भी धर्म, जाति, पंथ, संप्रदाय, विचार के समर्थक हैं यदि इस देश समाज को सुंदर और अपनी पीढ़ियों को इंसान बनाना चाहते हैं तो शिक्षा, चिकित्सा के निजीकरण का अपनी पूरी ताकत से विरोध करना है। फिनलैंड में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एजुकेशन फ्री है। वहां प्राइवेट स्कूल है ही नहीं। दुनिया का चौथा खुशहाल देश है। उसी प्रकार क्यूबा में शिक्षा, चिकित्सा सरकारी है और वहां पर 10000 जनसंख्या पर 70 डॉक्टर हैं। हमारे यहां निजीकरण भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, इसलिए हमारा देश खुशहाली के 139वें स्थान पर है। कामरेड राममूर्ति दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि शाम से लगातार बारिश हो रही है उसके बावजूद सैकड़ों साथी उपस्थित हुए यह लाल झंडे के क्रांतिकारी सिपाही की पहचान है। बैठक में प्रमुख रूप से अजय कश्यप, शकुंतला केवट, रजनी केवट, सरिता सिदार, सुशीला, खेल यादव, मनीष चौहान, कुशाल यादव, रामपति केसरी, गीता यादव, शिवकुमारी साहू, भानमति श्रीवास, केवरा बाई यादव, कैलाश यादव, लता, मीना, फेकन यादव आदि उपस्थित थे।

Spread the word