December 24, 2024

ओम गणेश उत्सव समिति सराईसिंगार में विधायक पुरुषोत्तम कंवर पहुंचे आशीर्वाद लेने

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम पंचायत सराईसिंगार में ओम गणेश उत्सव समिति की ओर से विराजित किए गए लंबोदर स्वामी के पंडाल में क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र ने विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि के लिए मंगल कामना के साथ आशीर्वाद लिया। इस दौरान ग्राम पंचायत सराईसिंगार की सरपंच निशु राकेश राज, पंच संतोष पोर्ते, कांग्रेस युवा नेता लक्ष्मी बंजारे, शरद गुप्ता, सरपंच प्रतिनिधि राकेश राज, समिति के सदस्य बबला मरकाम, निखिल डहरिया, दीपक पांडे, रोशन भारती, गांव के वरिष्ठ राधेलाल डिक्सेना, सुमरित बाई डिक्सेना, कृष्णा बाई श्रीवास एवं समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Spread the word