December 24, 2024

मतदान में ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट की भूमिका से रूबरू हुए केएन कॉलेज के विद्यार्थी

कोरबा। राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में खासकर युवाओं को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनहर मतदान के अधिकार का प्रयोग करने जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मतदान प्रक्रिया और इसमें सबसे महत्वपूर्ण ईव्हीएम व व्हीव्हीपैट मशीनों के उपयोग से रूबरू कराते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मास्टर ट्रेनर व्हीके साहू और उनकी टीम में शामिल मोहनलाल कंवर ने इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने सवाल भी पूछे, जिनका उचित जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। इस अवसर पर कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि निश्चित तौर पर एक सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अधिक से अधिक मतदान सबसे महत्वपूर्ण है। इसमें देश के युवाओं की भूमिका सबसे खास है, जिन्हें यह जानना चाहिए कि मतदान देश के विकास के लिए कितना जरूरी है। बुधवार को महाविद्यालय में आयोजित इस शिविर के माध्यम से निश्चित तौर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने अहम मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्हें ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट का संचालन तथा मशीन के संबंध में पर्याप्त जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Spread the word