सरयूपारीण ब्राह्मण समाज को सामाजिक भवन तो सर्व ब्राह्मण समाज को बाउंड्रीवॉल व कीचन शेड की मिली सौगात
कोरबा। कोरबा अंचल के सरयूपारीण ब्राह्मण समाज को सामाजिक भवन और सर्व ब्राह्मण समाज के नवनिर्मित भवन के लिए बाउंड्रीवॉल व किचन शेड बनाने की सौगात मिलने पर कोरबा अंचल के ब्राह्मण समाज के लोगों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से हमारा समाज, हमारा अभिमान कार्यक्रम के तहत मुलाकात कर अंचल में निवासरत ब्राह्मण समाज के उत्तरोत्तर विकास व उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए निरंतर सहयोग हेतु आभार जताया। समाज प्रमुखों में सरयूपारीण ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अधिवक्ता बी.के. शुक्ला, उषा तिवारी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तिवारी व सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष अरूण शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, द्विज परिवार अध्यक्ष शशिलता शर्मा, अर्चना उपाध्याय, दुष्यंत शर्मा, कुसुम द्विवेदी, सीमा उपाध्याय, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज से विमल जोशी, आर्यावर्त ब्राह्मण समाज से रेखा त्रिपाठी, महिला प्रकोष्ठ संरक्षिका अधिवक्ता मधु पाण्डेय, सर्व ब्राह्मण समाज संरक्षिका गायत्री नायक, विंध्य ब्राह्मण समाज से पंडित भूषण महराज, ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य शेषनारायण तिवारी, सत्यनारायण मंदिर पुजारी तिवारी, हनुमान मंदिर पुजारी गोपाल पाण्डेय व कोरबा अंचल के समस्त मंदिरों के पुजारियों सहित तीन सौ से अधिक सदस्यों ने एकत्र होकर राजस्व मंत्री जयसिंह अर्ग्रवाल का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अरूण शर्मा ने उपस्थित समाज के वरिष्ठ सदस्यों का स्वागत करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह के प्रति आभार जताया और कोरबा के सतत व सर्वांगीण विकास में उनके योगदान की चर्चा की। अरूण शर्मा ने बताया कि जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा अंचल के समग्र विकास के लिए समाज के हर तबके की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शिता से कार्य किया है। वर्तमान समय में कोरबा के आम नागरिकों के हित में मेडिकल कॉलेज की सुविधा बहुत बड़ी सौगात है। अधिवक्ता बीके शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के राजस्व मंत्री ने जब से राजनीति में प्रवेश किया है बिना किसी धर्म, जाति व दलगत राजनीति की परवाह किए हर किसी की समस्या निदान हेतु सहयोग का हाथ बढ़ाया है और हर किसी के दु:ख सुख में भागीदार रहे हैं। कोई भी इनके दरवाजे पर समस्या लेकर जब भी गया है, समाधान के साथ वापस लौटा है। उन्होंने बताया कि जयसिंह अग्रवाल ने रामदरबार बनाकर कोरबा के श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी सौगात दिया है। उन्होंने उपस्थित लोगों के संज्ञान में लाते हुए कहा कि घंटाघर का नामकरण परशुराम चौक के नाम पर होगा। यहां भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शंकराचार्य कभी किसी मंदिर आदि के शुभारंभ पर नहीं जाते हैं जबकि राम दरबार में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जयसिंह अग्रवाल के निवेदन पर कोरबा आकर कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
बालको द्विज परिवार के दुष्यंत शर्मा ने बताया कि जयसिंह अग्रवाल के सौजन्य से छग द्विज परिवार सतत् विकास पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विकास के पैमाने पर यदि प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं के विकास कार्यों का आंकलन किया जाए तो कोरबा को सबसे आगे देख सकते हैं जिसका पूरा श्रेय हमारे विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री को जाता है। इस अवसर पर दर्री क्षेत्र के सर्व ब्राह्मण अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने दर्री में सर्व ब्राह्मण समाज को मिले भवन की सौगात के लिए आभार जताया और समाज की ओर से विश्वास जताया कि समाज का हर सदस्य मंत्री के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है। उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, सुरेन्द्र शर्मा, शेषनारायण तिवारी व मारवाड़ी विकास समिति अध्यक्ष विमल जोशी, आर्यावर्त ब्राहमण समाज की रेखा त्रिपाठी, द्विज परिवार की शशिलता शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की संरक्षिका मधु पाण्डेय, गायत्री नायक ने अपने संबोधन में राजस्व मंत्री के सद्व्यवहार की सराहना करते हुए आशीष प्रदान किया। उषा तिवारी ने कहा कि ऊर्जानगरी के ऊर्जास्त्रोत लोकप्रिय व कद्दावर विधायक व राजस्व मंत्री की समूचे प्रदेश में एक अलग पहचान है। इसी प्रकार कुसुम द्विवेदी ने भी उपस्थित समूह को संबोधित किया। विप्र परिवार एवं महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्चना उपाध्याय ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए व सभी समाज को एक साथ लेकर चलने के लिए कोरबा अंचल का समूचा जन बल आपके साथ है। सत्यनारायण मंदिर के पुजारी तिवारी ने रामचरित मानस की चौपाई बोलते हुए कहा कि परहित बसै जिनके मन माही, तिनकहु जग कुछ दुर्लभ नाही, अर्थात जो व्यक्ति दूसरों के हित के लिए सदैव तत्पर रहता है उसके लिए कुछ भी कार्य कठिन नहीं है। गोपाल पांडे ने कहा कि जिस व्यक्ति के द्वारा गुरु, ब्राह्मण और संतों का सदैव सम्मान किया जाता है उसके साथ साक्षात ईश्वर का आशीर्वाद रहता है।
उपस्थित विप्र समाज को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने गुरुजनों और समस्त ब्राह्मणों से आशीर्वाद प्रदान के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि छात्र जीवन 1980 से लेकर आज पर्यंत उनका प्रयास रहा है कि हर समाज के उत्थान के लिए जो संभव हो सके वह कार्य अवश्य करें और सभी को साथ लेकर चलने का उनका प्रयास रहा है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोरबा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक बनने का अवसर उन्हें कोरबा की जनता से मिला है किसी एक व्यक्ति से नहीं। बालकोनगर क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के भवन की मांग पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले जमीन निर्धारित करना होगा इसके बाद भवन तो बन ही जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विकास की विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार की चिंता की वजह से उन्होंने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से कोरबा में मेडिकल कॉलेेज की मांग रखी थी, जिसका परिणाम आपके सामने है, किसी भी व्यक्ति या समाज ने मुझसे कोरबा में मेडिकल कॉलेज की मांग नहीं रखी थी। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि कोरबा में हवाई अड्डा के लिए सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है और आगे की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करवाई जाएगी। इसी प्रकार से कोरबा शहर के मध्य से परिवहन नगर स्थानांतरित करने संबंधी कार्य भी शीघ्र आरंभ किए जाने की बात भी उन्होंने बताई। उन्होंने कहा कि कोरबा के विकास के लिए वे हर समाज व व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और आगे भी रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में अरूण शर्मा ने समस्त विप्र बंधुओं से आपसी एकता बनाए रखने की अपील के साथ पूरी एकजुटता से राजस्वमंत्री के साथ होने का भरोसा दिलाया।