December 23, 2024

ढोढ़ीपारा गणेश उत्सव में शामिल हुईं पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल

कोरबा। कोरबा शहर में इन दिनों जगह-जगह भगवान गणेश की स्थापना की गई है और पूरा शहर गणेश की भक्ति में लीन है। ढोढ़ीपारा सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति ने भी भगवान गणेश की भव्य मूर्ति की स्थापना की है और रोजाना यहां सुबह शाम आरती के अलावा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल समर्थकों के साथ यहां पहुंची और भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर जिले की खुशहाली और समृद्धि की मंगल कामनाएं की। इसके पूर्व यहां के आयोजकों एवं पदाधिकारियों ने पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, हरीश अग्रवाल, मनकराम साहू, दर्शन दिवान, रमेश राठौर, राजू महंत, शालू पनरिया, सावित्री राठौर, संतोषी राठौर आदि उपस्थित थे।

Spread the word