2180 सदस्यों के साथ कोरबा एरिया में एटक नंबर वन
0 इंटक दूसरे और एचएमएस रही तीसरे पायदान पर
कोरबा। एसईसीएल में सदस्यता सत्यापन अभियान पूर्ण हो चुका है। श्रमिक संगठन की दी गई सूची पर अब प्रबंधन परीक्षण उपरांत अधिकृत सदस्यता सूची जारी कर रहा है। इस कड़ी में कोरबा एरिया में प्रबंधन ने अधिकृत सूची जारी की है, जिसमें एक बार फिर एटक ने कोरबा एरिया में अपना दबदबा कायम रखा है। सर्वाधिक सदस्यों के साथ एटक फिर नंबर वन संगठन बन गया है।
एसईसीएल कोरबा प्रबंधन ने वर्ष 2023 के लिए श्रम संगठनों की सदस्यता सूची अधिकृत रूप से जारी कर दी है। इसके अनुसार कोरबा में कार्यरत श्रम संगठनों में 2180 सदस्यों के साथ एटक अव्वल नंबर पर कायम है, वहीं 1888 सदस्यों के साथ इंटक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह एचएमएस 1565 सदस्यों के साथ तीसरे और 1344 सदस्यों के साथ भारतीय मजदूर संघ ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। जिले के चारों एरिया में बीते दिनों अलग-अलग तिथियों में सदस्यता सत्यापन अभियान पूर्ण किया गया था, जिसमें यूनियन की ओर से सदस्य सूची प्रबंधन सौंपी गई थी।