December 23, 2024

डुड़गा में रेडियो सिंगर आभा वाजपेयी व कैलाश पटेल ने दी शानदार प्रस्तुति

0 बजरंग बली, शिवजी, मां काली की झांकी ने दर्शकों का मन मोहा
कोरबा।
कटघोरा स्थित ग्राम डुड़गा में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायक आभा वाजपेयी एवं कैलाश पटेल का जगराता कार्यक्रम रविवार को रखा गया था। कार्यक्रम में बजरंग बली, शिवजी, मां काली की झांकी की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। बारिश के भी कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ा रहा। शानदार प्रस्तुति से दर्शक झूमते नजर आए।

कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में उमाकांत डिक्सेना, धनेंद्र डिक्सेना, प्रकाश डिक्सेना, हर्ष डिक्सेना, विकास डिक्सेना, प्रफुल्ल डिक्सेना, आकाश डिक्सेना, पंकज यादव, रिषभ यादव, शिवम डिक्सेना, अखिल डिक्सेना, कुनाल डिक्सेना, भव्य यादव, आर्कित डिक्सेना एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word