December 23, 2024

बोईदा में धूमधाम से किया गया गणेश विसर्जन, डीजे की धुन पर थिरके श्रद्धालु

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम बोईदा में सोमवार को गणेश विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। बच्चों से लेकर बूढ़े और महिलाएं डीजे की धुन पर झूमते नाचते गुलाल का टीका लगा व रंग बिखेरते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ तथा गणेश का जयकारा लगाते चल रहे थे। ग्राम भ्रमण करते हुए गांव के बड़े तालाब में विसर्जन किया गया। इस मौके पर रमेश रजक, मोतीलाल कैवर्त, कमलेश्वर कैवर्त, अमन श्रीवास, विरेंद्र मरावी, राकेश रजक,शिवा रजक, बिरेंद्र कैवर्त, तारकेश्वर कैवर्त, ओमकार मरावी, यश जगत, सोमु मरावी, दिलीप कैवर्त, सुदर्शन दास महंत, हरवंश दास महंत, दुर्गेश मरावी, पंकज महंत, कलेश्वर कैवर्त, सविता पंथ, प्रियंका श्रीवास, अंजली श्रीवास, प्राची, प्रिया, सूर्या कैवर्त, सरस्वती श्रीवास, सुशीला रजक, कमला कैवर्त आदि मौजूद रहे।

Spread the word