December 23, 2024

मतदान प्रक्रिया के संबंध में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कोरबा। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान प्रक्रिया एवं ईव्हीएम के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे की उपस्थिति में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण जिला पंचायत कार्यालय एवं कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. एम.एम. जोशी, बी.एस. राव, शिव दयाल पटेल, गौरव शर्मा ने विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को मतदान प्रक्रिया के तहत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल कर्मियों के कार्य एवं दायित्व तथा सामग्री प्राप्ति/मतदान दिवस को किये जाने वाले उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के संचालन एवं सीलिंग प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांचों विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर, तहसीलदार, नायब तहसील सहित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

Spread the word