December 23, 2024

स्कूल शिक्षकों की लापरवाही से सांसत में पड़ी रही बच्चों की जान

कोरबा। सरकारी स्कूल के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल में सांप निकला तो सर्पमित्र को बुलाने की बजाय बच्चों ने ही सांप का रेस्क्यू किया है। इसमें अप्रिय घटना भी भी हो सकती थी।
मामला कोरबा ब्लॉक के धनगांव में संचालित शासकीय मिडिल स्कूल का है। स्कूल में भोजन अवकाश का समय था। बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों के बीच से एक जहरीला सांप स्कूल परिसर में आ धमका। सांप को देखकर पहले तो बच्चे भाग खड़े हुए। इसकी सूचना स्कूल के प्रधान पाठक को दी गई, मगर इसके बाद भी सर्पमित्र को इसकी सूचना नहीं दी गई। ऐसे में बच्चों ने ही जहरीले सांप का रेस्क्यू शुरू कर दिया। जान जोखिम में डालकर सांप से खिलवाड़ करने लगे। हालांकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन स्कूल प्रबंधन के इस रवैये से कोई बच्चा सर्पदंश का शिकार भी हो सकता था।

Spread the word