March 19, 2025

स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश

0 तालाब के स्नान घाट सहित हैंडपंप परिसर की सफाई
0 स्वच्छता पर स्वयंसेवकों ने रैली निकाली

कोरबा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला में संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी संरक्षण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डीसी बंजारे व सहायक कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर के मार्गदर्शन में गोद ग्राम सुखरीखुर्द में स्वचछता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक घंटे श्रमदान स्वच्छता पर स्वयंसेवकों ने किया।

श्रमदान पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वयंसेवकों ने हैंडपंप परिसर की सफाई, गांव के मुख्य निस्तारी तालाब स्नान घाट, गलियों सहित प्राथमिक शाला परिसर की साफ-सफाई की। इस अवसर पर पंचायत के पंच, शाला विकास समिति के सदस्य और छात्र-छात्राओं का सक्रिय सहयोग रहा।

Spread the word