December 24, 2024

3.03 करोड़ के विकास कार्यों का कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया भूमिपूजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
नगर पालिका परिषद दीपका के प्रांगण में शनिवार को अलग-अलग मद से समुदायिक भवन सहित अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित रहे।

विधायक कंवर ने 3 करोड़ 3 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत सामाजिक व धार्मिक उत्तरदायित्व निर्वाहन के लिए नौ समुदायिक भवन 90 लाख की लागत से, पिंक शौचालय महिलाओं के लिए सेंट थॉमस स्कूल व बुधवारी बाजार के समीप बनेगा। साथ ही सीसी रोड व गंदा पानी निकासी के लिए नाली निर्माण व पीने योग्य स्वच्छ पानी के लिए बोर, जरूरी स्थान में 116 बिजली खंभे लगाने सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर नार पालिका परिषद के मुख्य अधिकारी लवलेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान, एसईसीएल के इंटक महासचिव देमंत मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत, पार्षद गया प्रसाद चंद्रा, राम कुमार कंवर, मदन सिंह राजपूत, नाजिया अली, वरिष्ठ कांग्रेसी दिलीप सिंह, रामचंद्र रजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि विकास शुक्ला, हर्षित देवी, नील कुसुम खेस, एल्डरमैन हरीनारायण यादव, राजीव मितान के अध्यक्ष नीतेश शर्मा एवं सत्या कंवर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Spread the word