December 24, 2024

भाजपा नेत्री सहित 60 महिलाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश

कोरबा। कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता का असर अब जनमानस में दिखने लगा है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में भाजपा नेत्री रामप्यारी यादव के नेतृत्व में लगभग 60 महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस कार्यालय में इन सभी का जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, महापौर राजकिशोर प्रसाद, प्रेमलता मिश्रा ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेस मे शामिल होने वालों में राधा महंत, आशा यादव, क्रांति यादव, सरस्वती महंत, सीता धनवार, दिलकुंवर महंत, रानी गुप्ता, अनीता महंत, सरिता महंत, कमला साहू, राजकुमारी पटेल, रथबाई यादव, सावित्री यादव, पारबाई यादव, रंजना यादव, कौशिल्या यादव, पूजा यादव, निशा यादव, केशरी यादव, मनबाई महंत, गीता महंत, सोन कुंवर पटेल, शिव कुमारी पटेल, किरन पटेल, बुटकी यादव, मंजू यादव, मंथन यादव, बुंद कुंवर यादव, लता मैत्री, रजनी कोरम, बबीता केंवट, परमेश्वरी बाई बरेठ, श्याम कुंवर पटेल, ललिता बाई मैत्री, मुन्नी कुजुर, पूनम महंत, मालिया महंत, सूरज यादव, रतना पटेल, त्रिवेणी पटेल, गंगा कौशिक, फूल बाई यादव, रथबाई पटेल, नंदनी केवट, नीता सिंग, कौशिल्या साहू, सरिता पटेल, सहोद्रा पटेल, ललिता पटेल, जानकी यादव, संतोषी, अमरीका बाई रात्रे, जूली सोनवानी, सरस्वती साह, सुमित्रा, निर्मला, केशव ठाकुर के साथ कांग्रेस प्रवेश किए।

Spread the word