कुसमुंडा क्षेत्र ने धूमधाम से मनाया मेरा माटी मेरा देश
0 अमृत कलश लेकर घर-घर मांगा मिट्टी
कोरबा। केंद्र सरकार देश के नागरिकों को अपने दैनिक जीवन में हर्बल चीजों को अपनाने के साथ ही पौधारोपण करने और पेड़ों की कटाई रोकने कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत मेरा माटी मेरा देश की गई है, जिसमें आम लोगों के घरों में जाकर अमृत कलश में मिट्टी की मांग करनी है। इस योजना को सभी शासकीय संस्थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में अमलीजामा पहनाने कहा गया है। इसी कड़ी में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र ने इस योजना को बड़े ही अनोखे तरीके से क्रियान्वित किया है।
कुसमुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय मिश्रा के मार्गदर्शन पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सरत कुमार मलिक ने एक टीम तैयार की, जिसमें विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा आसपास के लोगों को भी शामिल किया। इस कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए दो भजन मंडली (एक महिला और एक पुरुष दल) को भी शामिल किया गया जो एक जैसे वेशभूषा पहनकर शुक्रवार के दिन कॉलोनी के आवासों पर अपने-अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए मिट्टी मांगे। ऐसे चलता फिरता ग्रुप एक आकर्षण का केंद्र बन गया, जिसे देखने और सुनने लोग घरों से बाहर आकर योजना में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अमृत कलश में अपने-अपने आंगन की मिट्टी प्रदान की। कलश में संग्रहण की गई मिट्टी को शनिवार के दिन एसडीएम कटघोरा रिचा सिंह को सौंपा गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से सफल बनाने में रामलाल कुजूर व वीरेंद्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही।