December 24, 2024

गायत्री मंदिर कुसमुंडा प्रांगण में की गई साफ-सफाई

अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत कुसमुंडा में गायत्री मंदिर प्रांगण एवं उसके आसपास सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में शिविर प्रभारी देवतनु बनर्जी, शुभंकर मांझी, राजीव कुमार, निर्भय कुमार सिंह व कर्मचारी शामिल हुए। इनके अलावा मंदिर के लगभग 20 श्रद्धालुओं ने भी इस कार्य में अपना योगदान दिया। लगभग 5000 वर्गफुट क्षेत्र में झाड़ियों और खरपतवारों की सफाई की गई एवं कचरे को एकत्रित किया गया। अंत में उपस्थित लोगों को जूट का बैग, कूड़ादान, नाश्ता पैकेट, ब्लीच पाउडर व झाड़ू का वितरण किया गया। शिविर प्रभारी ने लोगों से इसी प्रकार अपने आसपास साफ-सफाई रखने का अनुरोध किया।

Spread the word