December 24, 2024

जयंती पर जीएम परिसर कुसमुंडा में स्थापित की गई गांधीजी की प्रतिमा

-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में गांधीजी की प्रतिमा स्थापित की गई। इस अवसर पर श्रमदान कर जीएम कार्यालय की साफ-सफाई की गई। एरिया महाप्रबंधक के नेतृत्व में सभी अधिकारियों ने श्रमदान किया। तत्पश्चात माल्यार्पण कर गांधीजी की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और जेसीसी मेंबर उपस्थित रहे।

कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने मिलकर एक दिवसीय श्रमदान किया है। हमें प्रयास करना चाहिए की आप सब को जब भी मौका मिले तो श्रमदान से कभी पीछे नहीं हटें। महात्मा गांधी की बातों को अपना आदर्श बनाएं। हमारे श्रमिक जितना भी मेहनत करते हैं उससे हमारा कोल इंडिया आज भारत में दूसरे नंबर पर आता है। इस अवसर पर जीएम संजय मिश्रा, एपीएम सर्द मालिक, अधिकारी-कर्मचारी व जेसीसी मेंबर उपस्थित रहे।

Spread the word