December 24, 2024

शाल-श्रीफल भेंटकर वृद्धजनों का किया गया सम्मान

विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम पंचायत हरदीबाजार में विश्व वृद्धा दिवस के अवसर पर वृद्धजनों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही सभी उनका आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य अनिल टंडन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच युवराज सिंह कवर ने की। कार्यक्रम में सचिव विसाहू राज पंच, शांतिलाल टंडन, प्रमोद जायसवाल, कृपाली, चैतन्य, धनाराम, कांति मधुकर, नारद राठौर, राधा जायसवाल, शारदा राठौर, सुमित्रा, जमुना प्रसाद,, आशा, जीवन लाल, नरेश चंद्राकर, कृष्णा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word