December 25, 2024

बिजली कंपनी की नेशनल प्रतियोगिता में मंजुला ने बनाई जगह


कोरबा। अगले सप्ताह तमिलनाडु में बिजली कंपनियों की नेशनल प्रतियोगिताओं का आगाज होगा। जिले में कार्यरत विद्युत कर्मी भी विभिन्न खेलों में पार्टिसिपेट करेंगे। टेबल टेनिस के नेशनल टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ राज्य पावर जनरेशन कंपनी की अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा.मंजुला साहू प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह 45वीं अखिल भारतीय विद्युत मंडलीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कार्पोरेशन लिमिटेड चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज़ का प्रतिनिधित्व करने विभिन्न खेलों की महिला खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। कोरबा की टीम 9 अक्टूबर को चेन्नई, तमिलनाडु में रिपोर्ट करेगी। रायपुर में तीन अक्टूबर से शुरू हो चुका चयनित खिलाड़ी, मैनेजर एवं कोच का अभ्यास शिविर जारी है, जो सात अक्टूबर को पूरा होगा। श्रद्धा वर्मा, कार्यपालन अभियंता कार्यालय मुख्य अभियंता सिविल छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड महिला टीम की मैनेजर सह खिलाड़ी हैं।

Spread the word