November 24, 2024

कोयला कामगारों को 10 तक वेतन भुगतान की उम्मीद

कोरबा। कोयला कंपनियों में 10 अक्टूबर को वेतन भुगतान होने की संभावना है। इस बात का संकेत एक आंतरिक पत्र से हुआ है, जिसमें 10 अक्टूबर को वेतन भुगतान की बात कही गई है। वेतन समझौता-11 के अनुसार भुगतान होगा या वेतन समझौता-10 के अनुसार यह कहना मुश्किल है।
मामले पर एक वरिष्ठ कोयला अधिकारी से संपर्क करने पर कहा गया कि कोल इंडिया की ओर से अनुषंगी कंपनियों को दिए गए संदेश के आधार पर कुछ कंपनियों ने एरिया जीएम को पत्र जारी कर कहा है कि कोयला कुछ कंपनियों को जारी आंतरिक पत्र से कर्मियों को आश्वस्त करें कि 10 तक वेतन भुगतान हो जाएगा। बता दें कि 9 अक्टूबर को वेतन समझौता-11 संबंधी विवाद पर कोल इंडिया की जबलपुर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट की ओर से सुनवाई के बाद जिस तरह निर्देश मिलेगा, उसी अनुरूप वेतन भुगतान का कोल इंडिया की ओर से आदेश जारी कर दिया जाएगा।

Spread the word