December 26, 2024

गड्ढे में गिरे बाइक सवार, बेहोशी की हालत में लाया गया अस्पताल


कोरबा। जिले में सडक़ हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटित हो रहे हादसों में लोगों की अकाल मौत हो रही है। वहीं लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। रविवार को करतला क्षेत्र में हुए हादसे में भी बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अचेत हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो ग्रामीण सडक़ हादसे का शिकार हुए हैँ। सडक़ किनारे तालाबनुमा गड्ढे में दोनों बाइक सहित जा गिरे। घटना करतला थाना क्षेत्र के गेराव मुख्य मार्ग की है। दोनों गड्ढे में बेहोशी की हालत में पड़े थे। राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। जहां जवानों ने मौके पर पहुच घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। घायल युवक कौन और कहां के रहने वाले हैं इसकी पड़ताल करतला पुलिस द्वारा की जा रही है

Spread the word