December 24, 2024

ग्राम पंचायत धतूरा में 18.20 लाख के विकास कार्यों का विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने किया भूमिपूजन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम पंचायत धतूरा में कटघोरा विधायक मध्य क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर ने 18.20 लाख का विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिन कार्यों के लिए भूमिपूजन किया गया है उनमें ग्राम पंचायत धतूरा गौठान जाने की सड़क निर्माण 5.20 लाख, सामुदायिक भवन 10 लाख एवं 3 लाख से नाली निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धतूरा के सरपंच अमृता इंद्रावन सिंह पोर्ते, रामशरण कंवर, रमेश अहीर, जगत राम साहू, कमलकांत, नीतीश पांडे, सत्य सिंह कंवर, उप सरपंच प्रतिनिधि परमेश्वर राठौर, पंच नकुल सिंह पोर्ते, पंच छोटेलाल कश्यप, रोहित कौशिक, सुदेश खुटे, भुवनेश्वर कश्यप, सत्यनारायण कश्यप, सुखीराम यादव, अजय कश्यप, नीर सिंह मरकाम, आशीष जांगड़े, चैतराम केवट एवं अन्य ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। रोहित कौशिक की अगवाई में भारी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों को कांग्रेस में प्रवेश भी कराया गया।

Spread the word