रवि रजक को आम जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन
कोरबा। समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग जगह बनाने वाले व लोगों के मन में अमिट छाप छोड़ने वाले मां कोसगई सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंकर लाल रजक के पुत्र रवि रजक इस बार चुनावी मैदान में हैं। पूर्व जिला पंचायत रोहिणी रजक के पुत्र रवि ने कटघोरा विधानसभा से दावेदारी की है। बेशक रवि रजक को किसी पार्टी से टिकट न मिला हो, लेकिन उनकी छवि और उनका चेहरा ऐसा है कि वे बड़े-बड़े नेताओं को मात देने में सक्षम हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही उनका चुनावी अभियान शुरू हो गया है और जनसंपर्क कर लोगों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराने में लगे हुए हैं। अपने पिता की तरह की रवि रजक भी एक जनप्रतिनिधि बनकर क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं। घर-घर जाकर रवि रजक आम जनता के सुख-दु:ख बांट रहे हैं, जिससे उन्हें आम जनता का भी साथ मिल रहा है। कटघोरा विधानसभा में चुनावी माहौल बन चुका है जो रवि रजक के पक्ष में जाता दिख रहा है। रवि रजक ने इसी कड़ी में कटघोरा विधानसभा के गेवरा-दीपका क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया और लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। रवि रजक ने कहा कि अगर उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो वे इलाके की प्रत्येक समस्या को अपनी समस्या समझेंगे और उनके निराकरण का प्रयास करेंगे। जनसपंर्क में उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।