December 24, 2024

कुसमुंडा में नवरात्र की तैयारी जोरों पर, आकार ले रहे पंडाल, होंगे विविध कार्यक्रम

-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)।
नवरात्र के मद्देनजर कुसमुंडा की कॉलोनियों में तैयारियां शुरू हो गई है। इस वर्ष भव्य दुर्गा पूजा व विजयादमशी उत्सव मनाया जाएगा।

जब से मुख्य महाप्रबंधक ने भव्य दुर्गा पूजा करने की सूचना सभी समितियों को दी और कुसमुंडा जीएम कार्यालय में बैठक आहूत कर कार्यक्रम व पूजा की रूपरेखा तैयार की है, तब से समितियों में उत्साह है। कॉलोनियों में भव्य दुर्गा पंडाल निर्मित किए जा रहे हैं, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित होंगी। नवरात्र पर्व के दौरान इंदिरा स्टेडियम में ओपन गरबा नाइट, जसगीत, आर्केस्ट्रा व रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है।

Spread the word