सर्वमंगला चौक पर शुरू हुई भारी वाहन चालकों की मनमानी
कोरबा। जाम को लेकर प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कुछ दिन स्थिति बेहतर रहती है। भारी वाहन व्यवस्थित रहते हैं। फिर जैसे-जैसे दिन बीतते हैं भारी वाहन चालक अपनी मनमानी में उतर आते हैं। जिले के सबसे व्यस्तम मार्ग कोरबा-कुसमुंडा अंतर्गत सर्वमंगला चौक पर यही स्थिति बन रही है। यहां पर फोरलेन के एक ओर भारी वाहन पार्किंग बना कर फिर से खड़े किए जा रहे हैं और दूसरी लेन में भारी वाहन चल रहे हैं। ऐसे में हल्के वाहनों के लिए मार्ग अवरोध हो रहा है। बुधवार की शाम जहां लगभग 4 घंटे सर्वमंगला चौक और पुल पर दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा, वहीं गुरुवार को भी जाम की यही स्थिति है। यहां पर सीधे तौर पर सड़क के दोनों और भारी वाहन खड़े हो रहे हैं। कई स्थान पर तो भारी वाहन एक ही दिशा में दो लाइन लगाकर खड़े होते हैं। सर्वमंगला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी यहां दिखाई दे रहे हैं, बावजूद इसके जाम धीरे-धीरे इतना व्यापक हो गया कि स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया है। लोग घंटों जाम में फंस रहे हैं। निश्चित रूप से भारी वाहन चालकों अथवा मालिकों पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं और इस तरह की स्थितियां पैदा हो रही है। आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।