भाकपा की दूसरी सूची जारी, सुनील सिंह कोरबा से प्रत्याशी
कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य परिषद की बैठक बीते दिनों शारदा चौक जयराम बिल्डिंग प्रथम तल रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर हुई। इसमें राज्य सहायक सचिव सत्यनारायण कमलेश, राज्य कोषाध्यक्ष मुकेश बोहरा व राज्य परिषद सदस्य पवन कुमार वर्मा, डॉ. सोम गोस्वामी, पवन शर्मा, मंगल राम कश्यप, तिलक पांडे, चंद्रप्रकाश लावनिया की उपस्थिति में 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई। सूची में बस्तर से फूलकुंवर बघेल, भानु प्रतापपुर से सूरज मंडावी, कवर्धा से आकाश चंद्रवंशी, पंडरिया से आनंद राजपूत, जैजैपुर से मनोहर कहरा, सक्ती से केरा राम मन्नेवार, मस्तूरी से लक्ष्मण टंडन व कोरबा से सुनील सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कोरबा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि कोरबा के नौजवान कर्मठ जुझारू मजदूर नेता साथी कॉमरेड सुनील सिंह बालको (एटक) यूनियन के महासचिव हैं। उन पर पार्टी ने विश्वास जताया और उनके नाम का समर्थन किया। सुनील सिंह मजदूरों व कोरबा की जन समस्याओं को लगातार उठते रहते हैंं।