December 24, 2024

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती व राष्ट्रीय अखबार वितरक दिवस मनाई गई

कोरबा। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा के नेतृत्व में अंतरिक्ष वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती व राष्ट्रीय अखबार वितरक दिवस कोरबा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मनाई गई। कोरबा जिला अध्यक्ष विपेन्द्र साहू के नेतृत्व में टीपी नगर में, बांकीमोंगरा में दिवाकर के नेतृत्व में, जमीनीपाली में दीपक साहू के नेतृत्व में, कटघोरा में कन्हैया लाल यादव के नेतृत्व में तथा जांजगीर, बलरामपुर आदि जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. कलाम की जयंती व राष्ट्रीय अखबार वितरक दिवस मनाई गई। कार्यक्रम में टीपी नगर सेंटर से जय कुमार, रामा, राजकुमार पटेल, लक्ष्मी राठौर, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, राय सिंह, कृष्ण, दिनेश वैष्णव, चंद्रपाल विल्सन उपस्थित रहे।

Spread the word