December 24, 2024

चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया 3 लाख कीमती आभूषण बरामद

कोरबा। आचार संहिता लागू होने के साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस अमला अलर्ट हो गया है। पुलिस लगातार सघन जांच अभियान चला रही है। चेकिंग पॉइंट पर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में मानिकपुर चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कैश फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन और चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की जा रही थी। जांच के दौरान पटेल पारा कोरबा निवासी मनोज मैटी पिता कोकिल मैटी के पास गला हुआ सोना और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। उक्त सोने-चांदी का बिल प्रस्तुत करने मनोज मैटी को कहा गयाा। बिल प्रस्तुत न कर पाने पर गला हुआ सोना व सोने का आभूषण 34 ग्राम तथा चांदी के आभूषण 1.926 किलोग्राम कुल कीमती तीन लाख छह हजार को धारा 102 के तहत जब्त किया गया। इससे पूर्व दर्री पुलिस ने भी वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चांदी के पायल बरामद किए थे। पुलिस चेकिंग के दौरान अनजान व्यक्ति पुल के नीचे थैली में भरे चांदी के पायल को फेंक कर भाग गया था।

Spread the word