December 24, 2024

सड़क पर उतरे डीएसपी और कोतवाल

कोरबा। नए एसपी जितेंद्र शुक्ला के शहर की यातायात एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा विधानसभा के चुनावी माहौल को देखते हुए वाहनों में आपत्तिजनक सामानों का परिवहन न हो इसके लिए सख्त वाहन चेकिंग किये जाने के निर्देश के बाद सघन जांच की जा रही है। शहर कोतवाल रूपक शर्मा अपने मातहतों के साथ सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग में जुट गए हैं। गत रात्रि की गई कार्रवाई में छोटे-बड़े 12 वाहनों पर सिटी कोतवाली स्टाफ ने मोव्ही एक्ट की कारवाई की। इसी तरह एसपी के आदेशों के परिपालन में डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार अपने मातहत एएसआई मनोज राठौर, तरूण जायसवाल, सुदामा पाटले, ईश्वरी लहरे, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र केला, आरक्षक अजय राजवाड़े व अन्य के साथ सड़कों पर उतरकर छोटे-बड़े वाहनों के विरूद्ध मोव्ही एक्ट की कार्रवाई करने मोर्चा संभाल लिया है।

Spread the word