December 23, 2024

BREAKING : अब गृह मंत्री होंगे आइसोलेट..सुरक्षाकर्मी व वाहन चालक मिले कोरोना संक्रमित

रायपुर 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अगले 7 दिन के लिए आइसोलेशन में चले गए हैं. दरअसल उनके कुछ सुरक्षाकर्मी व वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एहतियातन गृह मंत्री ने भी खुद को आइसोलट करने का निर्णय लिया है. 

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मेरे कार्यालय के कुछ सुरक्षाकर्मी व वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एहतियात के तौर पे अगले 7 दिनों के लिए मैं आइसोलेशन में रहूंगा. आप सभी से आग्रह है कि इस वैश्विक महामारी के संकट के समय सावधानी बरतें, अपना और अपनों का ख्याल रखें.

Spread the word