December 24, 2024

छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की बनेगी सरकार : जयसिंह अग्रवाल

0 अपने लोगों से अधिकार मांगने आया हूं
कोरबा।
कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल जनसंपर्क अभिायान को तेज करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार मतदाताओं से रूबरू हो रहे हैं और इसका अच्छा प्रतिसाद भी व्यापक जन समर्थन के रूप में मिल रहा है।
अग्रवाल ने ईदगाह चौक में जन समर्थन अभियान के दौरान कहा कि फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कोरबा का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज मैं अपने घर और मोहल्ले के लोगों से बात कर हू। जितना मेरा अधिकार आप पर है उतना ही अधिकार आपका मेरे ऊपर है। किसी भी कार्य के लिए आप मेरे पास अधिकार पूर्वक बोल सकते हैं। अग्रवाल ने कहा कि विकास कार्य करने में कोई कोताही नहीं बरती गई है। जो भी कार्य शेष रह गए हैं वे सभी आने वाले कार्यकाल में कार्य पूरे हो जाएंगे। राजस्व मंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अभी तक आप लोगों ने वार्ड से जो मुझे अब तक लीड़ दिलायी है उससे 2 गुना और 3 गुना की लीड़ दिलाना अब आपके हाथों में है। उन्होंने कहा कि मुझे एक बार फिर सेवा का मौका प्रदान करें। वार्डवासी अजीम कुरैशी ने कहा कि अब हमारा समय आ गया है कि विकास कार्य के रूप में राजस्व मंत्री ने जो भी दिया है। हम उन्हें वोट प्रदान कर हमारा कर्तव्य पूरा करना होगा।

Spread the word