December 24, 2024

सत्यदेव मंदिर हरदीबाजार में रोजाना हो रही पूजा, भक्तों की लग रही भीड़

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
मेन रोड हरदीबाजार स्थित सत्यदेव मंदिर में शारदीय नवरात्र पर्व पर माता रानी दुर्गा मां की पूजा पाठ दर्शन के लिए रोजाना भक्त पहुंच रहे हैं। आचार्य गंगा प्रसाद दुबे पूजा पाठ कर सुबह शाम आरती कर रहे हैं। भक्तों के द्वारा मां सप्तदेव मंदिर में विराजमान श्री हनुमान, राधा कृष्ण, गायत्री माता, शिव पार्वती, श्री रामचंद्र, गणेशजी सहित सभी देवी-देवता इस मंदिर में स्थापित हैं जहां क्षेत्रवासी बढ़चढ़कर माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर अपने और अपने परिवार को कृतार्थ कर रहे हैं।

Spread the word