December 24, 2024

सीटू ने दिया लखनलाल देवांगन को समर्थन

कोरबा। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने बालको क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान प्रदेश के प्रमुख पार्टी सीटू के बालको स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूटी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र, महासचिव सोमनाथ बनर्जी, अमित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने देवांगन का सम्मान किया। इस अवसर पर लखन ने बताया कि वह अपने महापौर के कार्यकाल में अनेक कार्य किए हैं जो निरंतर जारी रहेगा। सीटू की ओर से बताया गया कि सड़क नाली सहित बालको क्षेत्र में अनेक समस्याएं हैं जिसका निराकरण किया जाना आवश्यक है। इस पर लखनलाल ने कहा कि जो हमने वादा किया कि वह चुनाव जीतने के बाद ध्यान देंगे। साथ ही बालको क्षेत्र के समग्र विकास की ओर ध्यान दिया जाएगा। तब सीटू के पदाधिकारियों ने आगामी चुनाव में लखनलाल देवांगन को पूर्ण सहयोग देने की बात करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता जन-जन तक जाकर आपके क्षेत्र में प्रचार प्रचार करेंगे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने लखनलाल देवांगन को समर्थन देने की बात कही।

Spread the word