November 23, 2024

जांच के दौरान दीपका पुलिस ने किया वैगन आर से 10 लाख कीमती आभूषण बरामद

कोरबा। जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस के हाथ बाद बड़ी सफलता लगी है। दीपका पुलिस ने वैगन आर में ले जाए जा रहे 9 किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के जेवर को पकड़ने में सफलता पाई है। कार से बरामद जेवर की कीमत करीब 10 लख रुपये आंकी गई है। मामले में वैधानिक कार्रवाई कर विवेचना की जा रही है।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने लगाने के निर्देश जारी किए हैं। एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी दर्री रॉबिंसन गुड़िया तथा प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर के नेतृत्व में पुलिस की टीम दीपका नोनबिर्रा रोड में वाहन जांच के लिए रवाना हुई थी। टीम नोनबिर्रा पाली रोड के पास मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच में लगी थी। इसी दौरान पाली की ओर से एक व्यक्ति मारुति वैगन आर कार में आया, जिसे रोककर पूछताछ करने पर कार सवार ने अपना नाम चंद्रकांत सोनी (33) साकिन बलौदा जिला जांजगीर-चांपा बताया। जब कार की तलाशी ली गई तो डिक्की में रखे करीबन 9 किलो ग्राम चांदी व 50 ग्राम सोने का जेवर मिला, जिसकी बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। इस जेवर के संबंध में कार सवार कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। लिहाजा पुलिस ने संदिग्ध होने पर जेवर को धारा 102 के तहत जब्त कर लिया है। मामले में विवेचना जारी है। गौरतलब है कि जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने पुलिस ने वाहन जांच तेज कर दी है, जिसके तहत कहीं जेवर तो कहीं नगरी व कहीं बर्तन पकड़े जा रहे हैं। यह जांच लगातार जारी रहेगी।

Spread the word