November 23, 2024

रेलवे फाटक बंद होने से थम जाता है यातायात, लोग हो रहे परेशान

कोरबा। शहर से गुजरे रेलवे फाटक कई बार बंद होते हैं। कभी ब्रेकडाउन से घंटों फाटक के दोनों ओर लोग फंस जाते हैं। इस तरह की समस्या का सामना लोगों को आए दिन करना पड़ रहा है, जिससे राहत दिलाने योजनाएं तो बनी मगर यह मूर्तरूप नहीं ले सकी।
शहर को फाटकों का शहर कहना गलत नहीं होगा। शहर के बीच बिछाए गए रेल लाइनों के बीच कई फाटक हैं, जो अक्सर बंद हो जाते हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शारदा विहार रेलवे फाटक भी इसी समस्या का हिस्सा है, जहां मालगाड़ियां खड़ी हो जाती है, जिससे कई घंटे तक फाटक बंद रहता है और लोगों को बेवजह परेशान होना पड़ता है। कोरबा शहर में कोयले की खनन और विकास के नाम पर नई रेल लाइन बिछाई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद आम जनता की सुविधा के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे लोगों को अक्सर बंद फाटक में फंसकर परेशान होना पड़ता है। शहर में सुनालिया फाटक, ओवर ब्रिज फाटक, सीएसईबी फाटक और ट्रांसपोर्ट नगर फाटक के बंद होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या में और ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जब मालगाड़ी में ब्रेकडाउन होता है और फाटक के बीच ही खड़ी कर दी जाती है।
0 योजना बनी मगर नहीं ले पाई मूर्तरूप
शारदा विहार रेलवे फाटक पर अक्सर कोयला लोड मालगाड़ियां खड़ी हो जाती हैं, जिससे घंटों तक फाटक बंद रहता है। लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान के लिए अंडर ब्रिज की योजना है, लेकिन यह योजना कई वर्ष से लंबित है। इससे लोगों को अपने गंतव्य को आने जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्राधिकरण को गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से फाटकों को पार करने में मदद मिल सके।

Spread the word