March 18, 2025

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की हुई बैठक

कोरबा। भारतीय स्टेट बैंक आईटीआई रामपुर शाखा के मैनेजर बिंदेश्वरी प्रसाद कामत की अध्यक्षता में 21 अक्टूबर को संध्या 6 बजे बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि पेंशनर साथियों को हमारे बैंक से किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो सीधे उनसे संपर्क करें।
अध्यक्ष आरके शर्मा ने पेंशनर साथियों की समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में आरके शर्मा, प्यारेलाल चौधरी, नागेश चंद गौराहा, अजय पांडे, जेपी श्रीवास्तव, राजेंद्र जोशी, संत राम दिवाकर, केवीएल स्वर्णकार, आरएस यादव, एआर श्रीवास, एनके नामदेव, जेएस पोर्ते, जेएस लोधी, आरएस गिरी, एसआर श्रीवास, टीपी चंद्रा, जीपीएस चंदेल, गोपाल प्रजापति, एनआर वविश्वतले, अयोध्या प्रसाद शुक्ला, आरडी यादव, मकबूल खान, जीआर निर्मलकर, एसके बिस्वास, हीराराम कंवर, अमर सिंह कंवर, निरंजन सिंह आदि भारी संख्या में उपस्थित थे। अंत में प्रवक्ता प्यारेलाल चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the word